BBL 2020: Riley Meredith pulled off a run out by kicking the ball onto the stumps| वनइंडिया हिंदी

2020-12-13 90

बिग बैश लीग 2020 के 5वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर को 11 रन से हरा दिया. इस मैच में जहां होबार्ट हरिकेन्स के बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट का धमाका देखने को मिला तो वहीं एडिलेड के गेंदबाज रिले मेरेडिथ की शानदार फील्डिंग का नजारा भी देखने को मिला जिसने फैन्स का दिल जीत लिया, सोशल मीडिया पर गेंदबाज के इस सूझबूझ वाले वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं, रयान गिब्सन इस मैच में केवल 7 रन ही बना पाए।

Hobart Hurricanes fast bowler Riley Meredith showed impressive footwork to run out Adelaide Strikers' Ryan Gibson during a BBL 2020 game at the Bellerive Oval, Hobart on Sunday. Chasing a target of 175, the Strikers were struggling, having lost four wickets with just 36 runs on the board. The BBL's official Twitter handle shared the video of the run out, crediting Meredith's moustache for giving him super powers.

#BBL2020 #RileyMeredith #RyanGibson